Monday, March 30, 2009

नमस्कार

नमस्कार साथियों, ब्लॉग के बारे में बहुत सुना व पढ़ा था फिर एक युवा मित्र के माध्यम से इसे जाना और समझा भी। और यह सोचा कि क्यों न सभी 'संगवारी' और खासतौर से युवा वर्ग से जुड़ने, एक संवाद स्थापित करने के लिए मैं खुद भी अपना एक ब्लॉग बनाऊं. ..
तो बस इसी सोच के चलते यह ब्लॉग लेकर मैं हाजिर हुआ हूं आप सबके बीच। आशा है आप सभी की शुभकामनाएं, दुआएं व आशीर्वाद मेरा साथ देंगे।

हालांकि इस चुनाव के माहौल में समय निकालना मुश्किल ही हो पाता है लेकिन फिर भी मै कोशिश करूंगा कि रोजाना करीब दस मिनट का समय इस ब्लॉग के लिए जरुर निकालूं

चलिए सबसे पहले तो मैं अपना परिचय दे दूं। फिर जब संवाद स्थापित होगा तो आप सभी को जानने का मौका भी मुझे मिलता रहेगा।

नाम : भूपेश बघेल
पिता का नाम : श्री नंद कुमार बघेल
माता जी : श्रीमती बिन्देश्वरी बघेल
जन्मतिथि : 23 अगस्त 1961
जाति : कुर्मी (पिछड़ा वर्ग)
नागरिकता : भारतीय
शैक्षणिक योग्यता : एम.ए.

राजनीति गतिविधियाँ : (1) अध्यक्ष : जिला युवक कांग्रेस कमेटी, दुर्ग (ग्रामीण) सन् 1990-94
: (2) सदस्य : म.प्र. एवं छ.ग. विधानसभा क्षेत्र पाटन, जिला-दुर्ग (म.प्र.) सन् 1993 से 2008
: (3) उपाध्यक्ष : म.प्र. युवक कांग्रेस कमेटी (म.प्र.) सन् 1994-95
: (4) संरक्षक : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज, सन् 1996 से वर्तमान
: (5) सदस्य : म.प्र. विधानसभा प्राकल्लन समिति, सन् 1993 से 2001
: (6) सदस्य : म.प्र. विधानसभा विमानन विभाग के परामर्श दात्री समिति, सन् 1993 से 2001
: (7) सदस्य : म.प्र. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, सन् 1993 से 2001 तक
: (8) निदेशक : म.प्र. हाऊसिंग बोर्ड, सन् 1993 से 2001 तक
: (9) सदस्य : म.प्र. पिछड़ा वर्ग संगठन, सन् 1993 से 2001 तक
: (10) सदस्य : म.प्र. सैनिक बोर्ड, सन् 1993 से 2001 तक
: (11) अध्यक्ष : जनभागीदारी समिति, शास. महाविद्यालय भिलाई-3
सन् 1999 से 2003 तक
मंत्रीमंडल में स्थान : (1) मुख्यमंत्री से सम्बध्द जनशिकायत निवारण विभाग, म.प्र. शासन, दिस. 1998
(2) परिवहन मंत्री म.प्र. शासन, दिस 1999
(3) अध्यक्ष, एम.पी. एस.आर.टी.सी. जन. 2000
(4) राजस्व, राहत कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं पुर्नवास, छ.ग. शासन,
सन् नवं. 2001 उक्त पद में रहते हुए इंदिरा हरेली- सहेली योजना, भूइया योजना के तहत राजस्व विभाग तहसील मुख्यालय को कम्प्यूट्रीकृत करना, राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, शहरी झुग्गी झोपड़ी, आबादी पट्टा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में, वृहद पेयजल, इंदिरा ग्राम गंगा योजना, इंदिरा ग्राम गंगा योजना

सामाजिक गतिविधियाँ : स्वाभिमान रैली : रायपुर में 19 जुलाई 2000, बिलासपुर 30 अगस्त 2000
सामूहिक विवाह : छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज में वृहद सामूहिक विवाह का आयोजन भिलाई-3, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सेलूद।

इन दिनों व्यस्त हूं जनसंपर्क में फिर भी आप सभी से इस ब्लॉग के माध्यम से जुड़ा ही रहूंगा

नमस्कार, फिर मिलेंगे